ढारिया में कोरोना बचाव हेतु घर घर जाकर पिलाया आयुर्वेदिक काढा
एक आईना भारत /
खरोकडा / ढारिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं कोरोना बचाव हेतु गांव में वार्ड वार घर -घर जाकर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। इस अवसर पर पीईईओ योगेशसिंह ढारिया, ग्राम विकास अधिकारी रामकेश मीणा, उपसरपंच जन्मजयसिंह,
समाजसेवी खीमाराम चौधरी,पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा राजपुरोहित, वार्ड पंच नरेन्द्रसिंह,दिलीप मैंसन ढारिया,पोखरराम, सर्वे टीम प्रभारी मूलाराम भाटी, कनिष्ठ सहायक पेमाराम,शक्तिसिंह, देवीलाल, रुगाराम,ओगडराम , किशोर कुमार,वेलाराम आदि मौजूद रहे।
Tags
khrokada