पत्रकारों और साहित्यकारो ने उठाया"राजपुरोहित महासभा" गठन का बीड़ा , वेबिनार से ह्यूई सार्थक चर्चा ।

पत्रकारों और साहित्यकारो ने उठाया"राजपुरोहित महासभा" गठन का बीड़ा , वेबिनार से ह्यूई सार्थक चर्चा ।

 एक आईना भारत  /     अगवरी


       राजपुरोहित समाज के समाजिक , आर्थिक , शेक्षणिक और राजनैतिक उत्थान को लेकर अखिल भारतीय स्तर की राजपुरोहित महासभा के गठन को लेकर एक कोरोना काल को देखते सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते सोशल पटल के माध्यम से वेबिनार का आयोजन किया गया ।

      समाजिक चेतना को लेकर आयोजित वेबिनार में राजपुरोहित समाज के पत्रकारों और साहित्यकारों ने अपने विचार सांझा किये और समाज के सर्वांगीण विकास और एकता के लिए एक अखिल भारत स्तर की राजपुरोहित महासभा के गठन की आवश्यकता बताई ।

 राजपुरोहित समाज के साहित्यकारों और पत्रकारों की आज की वेबिनार में वरिष्ठ पत्रकार ओम सिंह बिलाड़ा , महिपाल सिंह निम्बाडा , विक्रम सिंह रास , राजेंद्र सिंह पूनाडिया , भैरु सिंह सरवड़ी , घिसु सिंह जेतपुर , विशन सिंह वीराना , किरण सिंह चाचोड़ी , महेंद्र सिंह , साहित्यकार सुख सिंह आऊवा , श्याम सिंह मालकोसनी , गजेन्द्र सिंह टुकलिया , जसपाल सिंह अजमेर , डॉ सुनील रास सहित समाज के साहित्यकारों और पत्रकार बन्धुओ ने अपने विचार रखते हुए वेबिनार में सहभागिता की और सभी ने एक स्वर में राजपुरोहित महासभा के गठन की स्वीकृति दी और कहा की समाज के सभी प्रबुद्धजनों से मार्गदर्शन प्राप्त कर जल्द से जल्द समाज के सर्वांगीण विकास को संकल्पित महासभा का गठन किया जाए ।
 
    वेबिनार के अंत मे विक्रम सिंह रास , भैरु सिंह सरवड़ी ने वेबिनार का संचालन करते आभार प्रकट किया और कहा की जल्द वेबिनार के दूसरे चरण में समाज के प्रबुद्धजनों से विचार विमर्श किया जाएगा ।
और नया पुराने