*रक्तकोष फाउंडेशन के आभावास रक्तदान शिविर में आज 70 यूनिट रक्त संग्रह*
एक आईना भारत/
आभावास। रक्तकोष फाउंडेशन जिला सीकर और महाराव शेखा नवयुवक मंडल आभावास के संयुक्त तत्वावधान में ठाकुर जी का मंदिर शेखावत मौहल्ला आभावास (सीकर) में शुक्रवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें 70 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। आयोजनकर्ता अर्जुन सिंह शेखावत व महेश कुमार शर्मा (जांगिड़) ने बताया कि कोरोना काल में ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी को देखते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को हैल्मेट , प्रशस्ति पत्र,मास्क, सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तकोष फाउंडेशन जयपुर जिला सचिव करण सिंहचावला, पूर्व सरपंच मोहनलाल कुलड़िया, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पुष्कर वर्मा, शंकर लाल सोनी, महाराव शेखा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अजय सिहं, विक्रम सिंह, भानु प्रताप, निक्की जांगिड़, रवि, मनीष महर्षि, अमित पारीक, दीपक सैनी सहित कई जने उपस्थित रहे!
Tags
Sikar