स्व.रतनलाल माली चवरछा हाल अहमदाबाद की प्रथम पुण्यतिथि पर जरूरतमंद परिवारों को भोजन पैकेट वितरित किये
एक आईना भारत/
अगवरी / अहमदाबाद रतनलाल माली निवासी चवरछा गत वर्ष 25 मई 2020 को कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी।उनके सुपत्रो ने आज उनकी पुण्यतिथि के उपलक्ष में आज सिविल अस्पताल अहमदाबाद में जरूरतमंद परिवार जो कोरोना से ग्रस्त है व उनके साथ मे आये हुए लोगो के लिए एक सहारे के रूप में 500 शुद्ध भोजन पैकेट ओर पानी की बोतल वितरण की क्योंकि इस समय पूरा भारत कोरोना की चुनोतियो का सामना कर रहा है जिसकी वजह से पूरा भारत बंद है।जिस कारण सिविल अस्पताल में आये हुए विभिन्न इलाजों के लिए आये हुए मरीजो को ठहरने व भोजन के लिए काफी परेशानी हो रही है।इसी समस्या को देखते हुए एक मदद के रूप में सहयोग किया गया।इस मौके पर जयप्रकाश माली ,मुकेश माली ,मनीष माली , राजू भाई माली , सावन माली,प्रवीण माली ,सुरेश कुमार, विपुल माली मौजूद थे।
Tags
agwari