ढारिया में भामाशाह ने कोरोना बचाव के संसाधन बांटे

ढारिया में भामाशाह ने कोरोना बचाव के संसाधन बांटे 

ढारिया उप सरपंच जन्मजयसिंह ने बांटे मास्क

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा / ढारिया पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को कार्यरत समस्त कोविड वॉरियर्स को पीईईओ मुख्यालय पर कोविड संरक्षण संसाधनों का वितरण किया ।पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी योगेशसिंह राठौड़ की प्रेरणा से भामाशाह उप सरपंच जन्मजयसिंह खारडा ने 30 कोरोना वॉरियर्स को एक- एक फेस शिल्ड N 95 मास्क सैनेटाइजर एवं ग्लब्स का वितरण किए। पीईईओ राठौड़ ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया।

यह रहे उपस्थित

पीईईओ योगेशसिंह राठौड़,
ढारिया उपसरपंच जन्मजयसिंह खारडा, समाजसेवी खीमाराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा राजपुरोहित, वार्ड पंच नरेंद्रसिंह,दिलीप मेंसन ढारिया, पोखरराम ,मूलाराम, पेमाराम, देवीलाल, रुगाराम ,लालाराम, प्रकाश ,शक्तिसिंह,किशोर कुमार,ओगडराम, वेलाराम, एएनएम पूजा ,अनू कंवर समेत आशा सहयोगिनी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही ।
और नया पुराने