शंखवाली गांव के रक्तदान शिविर में 86 यूनिट रक्त संग्रहित
गुरुदेव पवन प्रकाश की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित,13 महिलाओं सहित 86 यूनिट रक्तदान हुआ
एक आईना भारत /
खरोकडा / आहोर के निकट शंखवाली गांव में गुरुदेव पवन प्रकाश की स्मृति में राजपुरोहित युवा शक्ति शंखवाली और राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,नेत्रहीन दिलीप ने भी रक्तदान कर सबके लिए द्रष्टान्त बने, 13 महिलाओं सहित 86 यूनिट रक्तदान हुआ ।
युवा कार्यकर्ता संजयसिंह और नरपतसिंह शंखवाली ने बताया कि राजपुरोहित युवा शक्ति,शंखवाली ने राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान के पदाधिकारी कानसिंह एवं जबरसिंह पराखिया एवं रक्तदान नर्सिंग टीम का ढोल एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया।
रक्तदान शिविर में कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए शारीरिक दूरी और मास्क का पूरा ध्यान रखा गया भवानीसिंह,सुखदेवसिंह, महेन्द्रसिंह,रतनसिंह सहित शंखवाली की राजपरोहित युवा शक्ति ने समारोह को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी शिविर संयोजक प्रकाशसिंह पराखिया,भवानीसिंह पुराडा, सुनीलअग्रवाल, अजय जैन, गोविंदसिंह पुराडा का विशेष सहयोग रहा।
Tags
khrokda