जवाली में युवा मंडल ने 41 यूनिट खुन ब्लड बैंक को दिया

जवाली में युवा मंडल ने 41 यूनिट खुन ब्लड बैंक को दिया

जवाली में महाराणा प्रताप युवा मंडल के बैनर तले 41 यूनिट ब्लड डोनेट 

ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशन्ति पत्र देकर सम्मानित किया

एक आईना भारत /

खरोकडा / जवाली गांव के राजकीय चिकित्सालय परिसर में  बांगड़ हॉस्पिटल पाली टीम प्रभारी डाँ. त्रिभुवनसिंह की अगुवाई में गुरुवार को महाराणा प्रताप युवा टीम व ख़ारसिया माताजी युवा मंडल के 41 सदस्यों ने रक्तदान कर ब्लड बैंक को दिया। युवा टीम के मोहितसिंह मेडतीया ने बताया कि युवा टीम द्वारा गुरुवार को 41 यूनिट खून पाली ब्लड बैंक को दिया गया। इस दौरान ब्लड बैंक पाली के अधिकारियों ने  रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशन्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके सरपंच जुगराज जैन, मोहित जैन, मेलनर्स जगतपालसिंह, नारायणसिंह,राहुलसिंह चौहान, अजयपालसिंह,लोकेंद्रसिंह,बंटी भाई , हरपालसिंह, दशरथसिंह,मांगीलाल देवासी , भुराराम देवासी,हरीश देवासी,लाखाराम देवासी , नरेंद्रसिंह, संजय जैन,अजय जैन,विजय जैन, चंद्रपालसिंह,महीपालसिंह,विशाल जोशी , अंशुमानसिंह, रमेश कुमार,जीवाराम, प्रवीण कुमार ,मूल सिंह,सतीश चौधरी,जगाराम,ओम चौधरी , सुरेश,अखिल भाई,विनोद कुमार,पोसाराम , मोडाराम,अशोक कुमार समेत युवा टीम मोजुद रही।
और नया पुराने