खारड़ा के उपस्वास्थ्य केंद्र पर भामाशाह ने की सर्जिकल मास्क,आक्सोमीटर, सेनेटाइजर भेंट

खारड़ा के उपस्वास्थ्य केंद्र पर भामाशाह ने की  सर्जिकल मास्क,आक्सोमीटर, सेनेटाइजर भेंट 



एक आईना भारत /


खरोकडा / खारड़ा एवं ढारिया उपस्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना महामारी रोकथाम एवं बचाव हेतु युवा भामाशाह सागर पुत्र भेरूलाल गोमतीवाल, मुकेश पुत्र हरिशंकर गोमतीवाल,गजाराम पुत्र मांगीलाल चौधरी ने 95 मास्क, सर्जिकल मास्क, आक्सोमीटर, सेनेटाइजर पोर्टेबल आक्सीजन,फेससील्ड, हेण्ड गल्बज, चिकित्सा सामग्री भेट की। इस मौके पर उपसरपंच जन्मजयसिंह राठौड़, पीईईओ योगेशसिंह राठौड़, ग्राम विकास अधिकारी रामकेश मीणा, बीएलओ लालाराम परमार,भेरूलाल गोमतीवाल, समाजसेवी खीमाराम चौधरी, बीएलओ प्रकाश मेघवाल, वेलाराम भटनागर, देवीलाल, रूगाराम वर्मा, एएनएम अनुकवर राठौड़, वार्ड पंच दिलीप मेंशन ढारिया आदि मौजूद रहे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook