*35 किलोमीटर दूर से आकर रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय*

*35 किलोमीटर दूर से आकर रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय*

सिवाना - बालोतरा के निजी अस्पताल में गुरुवार को भर्ती मरीज गीता देवी को कमजोरी के दौरान 3यूनिट ए नेगेटिव रक्त की जरूरत होने पर मरीज के परिजनों ने मानव सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रही रामदेव रक्तकोष सेवा संस्थान की टीम से सम्पर्क किया। सूचना मिलते ही संस्थान अध्यक्ष सोनू जीनगर ने ए नेगेटिव ब्लड के लिए नाहटा के स्थानीय ब्लड बैंक में सम्पर्क किया, ब्लड बैंक में ए नेगेटिव ब्लड स्टॉक नही होने पर अध्यक्ष जीनगर ने रामदेव रक्तकोष सेवा संस्थान बालोतरा के व्हाट्सएप्प ग्रुप में ए नेगेटिव ब्लड के लिए सूचना भेजी ग्रुप में जुड़े टीम सदस्य को सूचना मिलते ही दिल मे मानव सेवा की अलख जगी और इतनी भीषण गर्मी में सिवाना  से बालोतरा 35 किलोमीटर का सफर तय कर बिना देरी किये रक्तदाता  रिछपालसिंह करणोत हेमराज, आर वी सिंह के साथ अस्पताल पहुच कर 3यूनिट ए नेगेटिव रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। संस्थान अध्यक्ष जीनगर ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही मरीज के परिजनों ने बताया कि इतनी गर्मी में 35 किलोमीटर का सफर तय कर सिवाना से बालोतरा के निजी अस्पताल में भर्ती मरीज गीता देवी को 3यूनिट रक्तदान कर जान बचा कर पूण्य का काम करने वाले युवा रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए आशीष दिया। इस दौरान टीम सदस्य सोनू जीनगर, हेदर चड़वा, राजू संत, खीमराज गवारिया, चेतन चौहान, चम्पालाल लौहार, वीरू राणा, हीरालाल भील, छगन दइया, धर्मेंद्र, राजू चौधरी, गोविन्द सिंह परमार उपस्थित रहे।
और नया पुराने