एक आईना भारत
डिजिटल लाइब्रेरी और डिजिटल सामग्री को लेकर हुई वर्चुअल बैठक
जोधपुर। शिक्षा मंत्रालय की नई शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशनल लिटरेसी, शिक्षक प्रशिक्षण, डिजिटल लिटरेसी के सम्बन्ध में जोधपुर डाइट (शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्) के तत्वाधान में रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के साथ एक वर्चुअल बैठक हुई |
जोधपुर डाइट की वरिष्ट व्याख्याता मंजु शेखावत ने बताया कि बैठक में फाउंडेशनल लिटरेसी के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु| रूम टू रीड द्वारा फाउंडेशनल लिटरेसी के लक्ष्यों को प्राप्त करने की रुपरेखा, ऑनलाइन और ऑफलाइन उपयोग के लिए पठन सामग्री निर्माण, शिक्षण प्रशिक्षण मोड्यूल आदि क्षेत्रों में आवश्यक सहयोग देने व साथ मिलकर कार्य करने पर सहमति बनी | बैठक में जोधपुर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मती संतोष मेडम ने रूम टू रीड द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए किये गए बेहतरीन कार्यों की प्रशंसा की| बैठक में आगे लिटरेसी कार्यक्रम के अधिकारी अजय सिंह राठौड़ व सीनियर प्रोग्राम असोसिएट जितेन्द्र सिंह द्वारा कोरोना समय में रूम टू रीड द्वारा किये गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए डिजिटल लिटरेसी हेतु तैयार की गई शिक्षण सामग्री के बारे में विस्तार से बताया | साथ ही बैठक में रूम टू रीड ने अपनी तरफ से सहयोग देने के लिए अपने धरातलीय अनुभवों पर आधारित संचालित कार्यक्रम रणनीतियों और भावी योजना का प्रस्तुतीकरण किया जिसमें फाउंडेशनल लिटरेसी के अगले पांच सालों के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों को छ: भागों में विभाजित करके जैसे लक्ष्य निर्धारण, पाठ्यचर्या और शिक्षण पद्दति, शिक्षण प्रशिक्षण, शिक्षण अधिगम सामग्री, सामुदायिक सहभागिता और आकलन व जवाबदेही की प्रस्तुति दी गई | बैठक में अतिरिक्त डाइट प्रिंसिपल मंजू मेडम व डाइट जोधपुर से रितु , सकुन्तल , निधि, रेनू , नीलम, मोटाराम व रूम टू रीड के प्रतिनिधी शिवकांत सिंह और गणेश टाक आदि ने ने भाग लिया |
Tags
Jodhpur