खौड मे कोर कमेटी की बैठक आयोजित
तहसीलदार पालीवाल की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक आयोजित
एक आईना भारत /
खरोकडा / खोड़ गांव स्थित पंचायत परिसर में बुधवार को कोर कमेटी की बैठक रानी तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें कोर टीम को शादी समारोह में कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी अधिकारी जेट टीम व कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। वही कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए पीईईओ शांति चौहान, प्रभारी अधिकारी,स्वरूपराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी महावीरसिंह समेत जेट टीम की मौजूदगी में ग्यारह सदस्यों के साथ तीन घंटे में गांव मे एक शादी पूर्ण करवाई गई।
Tags
khrokada