मोदरान में युवक पर प्राण घात हमला कर , आरोपी मौके से फरार




मोदरान में युवक पर प्राण घात हमला कर , आरोपी मौके से फरार


जालोर/मोदरान। रामसीन पुलिस थाना क्षैत्र के मोदरान चौकी क्षैत्र में तीन युवकों ने  कल एक युवक पर प्राण घात हमला कर घायल करने के सम्बन्ध में मामला दर्ज कराया गया।
जानकारी के अनुसार मोदरान गांव निवासी दशरथसिंह पुत्र अर्जुनसिंह राजपुरोहित ने रामसीन पुलिस थाने में उपस्थित होकर मुकदमा दर्ज कर बताया कि सोमवार को सुबह 8 बजे
दशरथसिंह राजपुरोहित, वगताराम चौधरी व कमलेश पुत्र लछाजी गोल मोदरान में माताजी वाटर सप्लायर्स बासडा धनजी सर्कल पर बैठे थे तभी अचानक अल्टो गाड़ी में शैतान सिंह पुत्र सुरजपाल सिह राठौड़, गोपाल सिंह राठौड़ व नरेश  पुत्र राजुसिंह विशनोई विश्नोईयो की ढाणी  आये व पहले गोपालसिंह ने गाड़ी से तलवार निकाली उसके बाद  नरेश व शैतान सिंह राठौड़ ने  धारदार हथियार से  दशरथ सिंह पर हमला कर घायल किया। रिपोर्ट में बताया कि  इन्होंने ने सुनियोजित तरीके से धारदार हथियार से हमला कर दशरथ सिंह को जान से मारने की नियत से  हमला किया कर दशरथ सिंह की गाड़ी के कांच फोड़ दिया व उनके गल्ले में पहनी 11 तोले की सोने की चैन भी लुट कर ले लिया। 
रामसीन पुलिस ने मजमुन की रिपोर्ट में  जुर्म धारा 341, 323, 427, 379/34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू किया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook