प्रजापत ने अपनी धर्मपत्नि की याद में वाटर कूलर भेंट किया





प्रजापत ने अपनी धर्मपत्नि की याद में वाटर कूलर भेंट किया 

एक आईना भारत 
आहोर 

ग्राम पंचायत गुड़ा बालोतान में भामाशाह छगन लाल प्रजापत ने अपनी धर्मपत्नी स्व. मंजू देवी की याद में ग्राम पंचायत गुड़ा बालोतान में वाटर कूलर भेट किया गया जिससे ग्राम पंचायत गुड़ा बालोतान में आने जाने वाले लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध रहेगा भामाशाह का ग्राम पंचायत गुड़ा बालोतान के सरपंच दीपक मेघवाल के द्वारा उनका बहुमान किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर ग्राम पंचायत के ऊमाराम  प्रजापत अगवरी वार्ड पंच रमेश राणा गणेशाराम शंकर चौधरी वगताराम मेघवाल उपस्थित रहे ।
और नया पुराने