कोविड़ रोकथाम, उपचार, डोर टू डोर सर्वे, मेडिकल दवाई किट वितरण




एक आईना भारत
पाली सिटी,


कोविड़ रोकथाम, उपचार, डोर टू डोर सर्वे, मेडिकल दवाई किट वितरण

मई। पाली सिटी,सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने पाली जिले में कोविड़ प्रबन्धन के सम्बध में जिला कलेक्टर अंश दीप से फीड बेक लेकर जिले में की गई कोविड़ रोकथाम, उपचार, डोर टू डोर सर्वे, मेडिकल दवाई किट वितरण, वेक्सिनेशन एवं लॉक डाउन की पालना की व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सजग व सतर्क रहकर कार्य करें तथा महामारी में आमजन को राहत प्रदान करने का भरसक प्रयास करें।
संभागीय आयुक्त शर्मा मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिलाधिकारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कोविड़ 19 की रोकथाम के लिए पाली जिले में की गई व्यवस्थाओं तथा वर्तमान स्थिति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में कोरोना महामारी के दौरान जिले में किए गए प्रबंधों तथा वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई।
बैठक में संभागीय आयुक्त शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में आरटीपीसीआर, रेपिड एंटीजन टेस्ट, संक्रमण दर, एक्टिव केसेज व ब्लैक फंगस के मामलों की समीक्षा कर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम के लिए पूर्व तैयारी के तहत बनाए गए ब्लाॅकवार कोविड़ डेडिकेटस अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों, दवाईयों की स्थिति, डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से चिन्हित संदिग्ध कोरोना मरीजों को मेडिकल किट के वितरण, वर्तमान में क्रियाशील व नये आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना, वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रगति व भामाशाहों की और से दिए गए सहयोग का फीडबैक लिया। बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन, कोविड़ हैल्थ कंसंल्टेंट व कोविड़ हैल्थ असिस्टेंट भर्ती के लिए कार्यवाही की समीक्षा कर कोविड संक्रमित मरीजों व परिजनों को आपदा में सकारात्मक दृष्टिकोण व आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए नियोजित मनोवैज्ञानिकों व काउंसलरों द्वारा व्याख्यान व चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, जिला परिषद सीईओ श्वेता चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी देशलदान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग राधेश्याम, आरएएस अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ दीपक वर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया, बांगड अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.आर.पी. अरोडा सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
और नया पुराने