मेडिकल मोबाइल वैन की ओर से किए जा रहे रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रक्रिया का जायजा लिया।





एक आईना भारत
पाली सिटी,

मेडिकल मोबाइल वैन की ओर से किए जा रहे रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रक्रिया का जायजा लिया।


मई। पाली सिटी,चिकित्सा विभाग जोन जोधपुर के उपनिदेशक डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने मंगलवार को रोहट उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरान आईएलआई सर्वे तथा मेडिकल मोबाइल वैन की ओर से किए जा रहे रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रक्रिया का जायजा लिया।
उपनिदेशक बिष्ट मंगलवार को जैतपुर पहुंचे। यहां उन्हें बताया गया घर-घर सर्वे का तीसरा दौर पूरा हो चुका हे तथा यहां 1050 मेडिकल किट एक सप्ताह में बांटे जा चुके हैं। इसके बाद गिरादड़ा पंचायत में उन्होंने मेडिकल मोबाइल वैन की ओर से किए जा रहे रैपिड एंटीजन टेस्ट की जानकारी ली। उन्हें यहां बताया गया कि वैन के माध्यम से 26 रैपिड एंटीजन टेस्ट तथा 26 ही आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा चुके हैं। बिष्ट ने नेहड़ों की ढाणी में आयोजित एमएमवी कैम्प का निरीक्षण किया। यहां 21 रैपिड टेस्ट तथा 13 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। धोलेरिया शासन में उन्हें बताया गया बीते चार दिनों में चिकित्सा दलों ने घर-घर सर्वे कर 140 मेडिकल किटों का वितरण किया है।
इस दौरान अतिरिक्त निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों से अनुरोध किया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए आरटी पीसीआर ऐप में जिले की राजकीय प्रयोगशाला को सलेक्ट करते हुए उसके नाम से एंटीजन टेस्ट करना सुनिश्चित करें। जब तक की खंड या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विकल्प उपलब्ध नहीं होता है।
और नया पुराने