भामाशाह ने सफाईकर्मियों के लिए उपलब्ध करवाई वॉटर बोतल
जालोर गर्मी के इन झुलसते दिनों मे जालोर नगर परिषद के सफाइ कर्मचारियों के लिए हर समय पानी की व्यवस्था हेतु समाजसेवी चिरंजीलाल दवे की प्रेरणा से भामाशाह बाबूलाल भंसाली ने 180 वॉटरबोटल जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को भेंट की । भंसाली के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद दवे ने कहा कि भामाशाह भंसाली द्वारा किये गये इस पुनीत कर्म से शहर को सुदंर एवं स्वच्छ बनाने में लगे हुए परिषद के सफाई कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल पर पानी के लिए परेशान नहीं होना पडेगा वे हर वक्त इस वॉटर बोटल में शीतल जल सहेजकर रख सकते हैं और तपती गर्मी में हलक सूखने पर अपनी प्यास बुझा सकते हैं। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने भामाशाह बाबूलाल भंसाली का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जालोर भामाशाहों की धरती हैं जहां प्रशासन के एक आहवान पर जालोर के भामाशाह खुशी खुशी अपना हाथ सहयोग के लिए आगे बढाते हैं उन्होंने कहा कि गर्मियों के दिनों में वॉटरबोटल मिलने से परिषद के सफाई कर्मचारियों को राहत मिलेगी। उन्होंने चिरंजीलाल दवे को समय समय पर भामाशाहों के माध्यम से जिले में अनेकों प्रकार के चिकित्सकीय संसाधन एवं अन्य सहायता समय समय पर उपलब्ध करवाने के लिए विशेष धन्यवाद दिया । इस दौरान एडीएम छगनलाल गोयल, सीईओ संजय कुमार वासु, राकेश भंसाली, नगरपरिषद आयुक्त महिपाल सिंह उपस्थित थे।
Tags
jalore