सेवा ही संगठन कार्यक्रम को लेकर वर्चुअल बैठक सम्पन्न
जालोर भाजपा जनता पार्टी की केंद्र में सरकार के दूसरे कार्यकाल के 30 मई को दूसरे वर्ष के पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली की अध्यक्षता में व संगठन जिला प्रभारी घनस्याम डागा सांसद देवजी पटेल जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित विजेंद्र पुनिया के आतिथ्य में कोरोनो महामारी को देखते हुए सेवा ही संगठन के तहत कहि सेवा कार्यो को करने की योजना को लेकर जिलास्तरीय वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया । भाजपा जिलामीडिया अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने सेवा ही संगठन अभियान में राशन वितरण, मास्क वितरण,काढ़ा वितरण,कोरोना नियम पालन का संकल्प,रक्तदान,कोरोना जागरुकता के बैनर,सफाई अभियान,पक्षीयो के पानी हेतु परिंडे,गौग्रास सेवा, मेडिसीन,भोजन, ऑक्सीमेटर व थरमामीटर से निरीक्षण,सोशल डिस्टेंस संकल्प,पक्षियों को दाना,वृक्षारोपण,पशुओ को पानी,दिव्यांग सहायता, वृद्धजनों की सेवा,योग प्रशिक्षण,कोरोना योद्धा सम्मान आदि सेवा के प्रकार के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत वार्ड बूथ तक पहुचना की बात कही।जिला संगठन प्रभारी घनस्याम डागा ने कार्यक्रम को लेकर बनाये प्रभारियों से कार्यक्रमो के आयोजन रूपरेखा की जानकारी ली। सांसद देवजी एम पटेल ने कहा कि हम सबको सेवा ही संगठन के तहत हर कार्यकर्ता की सहभागिता रहे यह तय करके कार्यक्रमों को करना है। विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि भाजपा परिवार हमेशा सेवा कार्यों में आगे रहा है और रहेगा। पार्टी निर्देशानुसार हर क्षेत्र में हम सभी मिलकर आम जन सहभागिता के साथ सेवा कार्य करेंगे। विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता कोर्णाक गाइडलाइन का पालन करते हुए सेवा इस संगठन के तहत सेवा कार्यो को करें। विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में सेवा कार्यों को करके अपनी अपनी सहभागिता निभाएं भाजपा के विजेंद्र पुनिया ने सेवा ही संगठन कार्यक्रमों मैं सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधुओं को आह्वान किया कि वह सभी इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले। वर्चुअल बैठक में महामंत्री पुखराज राजपुरोहित प्रकाश मेघवाल पूर्व जिलाप्रमुख वन्नेसिंह गोईल पूर्व प्रधान धुखाराम राजपुरोहित जिलामीडिया प्रभारी अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी गजेंद्र सिंह सिसोदिया अमन मेहता मुकेश राजपुरोहित हरिशचन्द्र राणावत पहाड़सिंह राव सभी मंडलो के अध्यक्ष प्रभारी सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
jalore