सरकार बिजली पानी के बिल माफ करे : मदनसिंह जागरवाल
जागरवाल ने बेंको की किस्तें आगामी 6 माह तक स्थगित करने की मांग।
एक आईना भारत /
खरोकडा / पाली जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मदन सिंह जागरवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर पूरे राजस्थान के साथ पाली जिले में अप्रेल मई जून के बिजली पानी के बिल माफ करने के साथ आगामी 6 माह तक ई एम आई बैंक किस्तें वसूल नही करने ,व किसानों की जून में होने वाली बैंक लोन ऋण की वसूली माफ करने की मांग की ।जागरवाल ने पत्र व फैक्स में लिखा है कि पिछले वर्ष से इस वर्ष ज्यादा कोरोना महामारी को प्रदेश की जनता व पाली की जनता बीमारी की पीड़ा को झेल रही है इस वर्ष भयंकर अचानक बीमारी फैलने से व्यापार धंधा नौकरी मजदूरी लोगो की छूट गई ।लोगो को सम्भलने का मौका भी नही मिला, इस बार गरीब लोगों को खाद्य सामग्री भी सरकारी गेर सरकारी मदद के रूप में वितरण नही हो पाई ,लोग जहा थे 21अप्रेल से घरों में दुबक गए,मध्यमवर्गीय व गरीब परिवारो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है आज भी हाथ ठेला पिचर मिस्त्री नाइ टेक्सी टेम्पू फुटकर दुकानदार रोज कमाकर परिवार पालने वाले पिछले एक माह से बुरी तरह प्रभावित हुये है इस वर्ष भयंकर बीमारी व अनगिनत मोते से लोग भयभीत है भयानक खबरे सुनकर
लोग मजदूरी पर भी नही जा पा रहे है ऐसे भयानक माहौल में लोगो मे रोजी रोटी का संकट आने लगा है केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई भी राहत पैकेज लोगो को नही मिला इस बार प्रशासन व दानदाता भी आगे नही आये है ओर तो ओर इसबार गांवो में महामारी बहुत ज्यादा फेल गई लोक डाउन की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में एक गांव से दूसरे गांव जाने पर भी सरकार की पाबन्दी है इस समय लोगो को कोई काम रोजगर गांवो में नही है फसले कट चुकी है लोग पूरी तरह से बेरोजगार है रोडवेज ,प्राइवेट बस ,इधर निजी वाहन पर भी पूरी तरह से रोक लगी हुई है दूर दराज मजदूरी पर भी नही जा सकते
जागरवाल ने बताया कि इस महामारी व अफरा तफरी के माहौल में राज्य सरकार को आगे आकर एक बार मध्यमवर्गीय व गरीब मजदूर किसान की मदद के लिए आगे आकर दिल खोल कर इस आपदा धास्ति में मदद करे इसके अलावा लोगो मे जब रोजी रोटी के लाले पड़ रहे है तो लोन की क़िस्त कैसे चुकाएगा कैसे बिजली पानी का बिल भर पायेगा ऐसी स्थिति में गरीब तो क्या आम जन भी बिल नही भर पायेगा दूसरे प्रदेश तमिलनाडु केरल में सरकार प्रतेयक परिवार को 4000 देने की घोषणा की है
जागरवाल ने पूरे जोर से राज्य के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस समय अप्रेल मई जून के पानी बिजली बिल माफ किये जाये व बेंको की ऋण किस्तें आगामी 6 माह तक स्थगित कर व किसानो
की केसीसी दिसम्बर तक स्थगित कर लोगो को राहत दे।जागरवाल ने एक पत्र व मेल राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को भी भेजा है
Tags
khrokda