नामदेव युवा परिषद ने आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया




नामदेव युवा परिषद ने आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया 

एक आईना भारत
आहोर


आहोर में नामदेव युवा परिषद राजस्थान के तहत दो दिवसीय ब्लाक आहोर में गुरुवार को कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए कोरोना महामारी बिमारी से बचाव रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नामदेव युवा परिषद आहोर द्वारा सामुदायिक सरकारी होस्पीटल के पास स्थित 120 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सरकारी होस्पीटल के कर्मचारियों एवं अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों एवम् टैक्सी यूनियन को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। साथ ही वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया गया आमजन को अपने अपने घर में नित्य आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर सेंवन करने की बात कही जिससे कोरोना को  हराकर इसके संक्रमण से बचा जा सके। इस दौरान नामदेव युवा परिषद के जिलाध्यक्ष  खीमराज नामदेव, प्रचारमंत्री बाबूलाल गेहलोत, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार चौहान, महिला जिलाअध्यक्ष  संतोष कुमारी चौहान, प्रमोद नामदेव अशोक सुथार की मौजूदगी में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
और नया पुराने