अगवरी में कोरोना काल को देखते हुए निशुल्क अस्थाई अस्पताल का हुआ उद्घाटन
सरपंच दुर्गा कंवर राजपुरोहित की प्रेरणा से भामाशाओ ने बनाया अस्थाई अस्पताल
अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त पांच बेडो की रहेगी सुविधा
एक आईना भारत /
अगवरी गुरुवार को आहोर तहसील के अगवरी गांव में अभिनव अगवरी निःशुल्क अस्थाई अस्पताल का बहुत हीं गरिमापूर्ण ,शांतिपूर्ण एवं प्रेरणास्पद उद्घाटन किया गया अगवरी सरपंच राजपुरोहित ने बताया की 15 दिन पूर्व कोरोना महामारी पूरे भारतवर्ष में भयंकर रूप से फैली हुई थी ऐसे में लोग अस्पताल जाने से डरते थे तब मेरे मन में विचार आया क्यों ना गांव में ही अस्थाई अस्पताल बना दिया जाए फिर मैंने यह बात मेरे पति सरनाऊ विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपुरोहित को बताई उनको भी मेरा सुझाव अच्छा लगा फिर हम सब ने भामाशाओ से संपर्क करके 5 दिन के अंदर ही एक अस्थाई अस्पताल तैयार करके गांव को समर्पित कर दिया इससे ग्रामीणों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और अच्छा इलाज गांव में ही उपलब्ध हो पाएगा इस अवसर पर आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, प्रदेश कांग्रेस कमेटी मेंबर सवाराम चंदूलाल जैन अगवरी, अगवरी सरपंच दुर्गा कंवर राजपुरोहित, आहोर थानाधिकारी घेवर सिंह, गुढा राजकीय हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर चंद्रशेखर बिश्नोई, नारायण सिंह BDO,जिला परिषद सदस्या लक्ष्मी मीणा, उप प्रधान अमृत प्रजापत, हिम्मत सिंह बालोत, कर्नल भवानी सिंह बालोत, Dr महेंद्र सुथार, dr जितेंद्र सुथार, dr विक्रमनसिह बिठिया,उप सरपंच सुरेश मीणा ,नर्सिंग स्टाफ शहजाद अली सोनू, शादाब अली, मुकेश मेघवल, gnmकरण सिंह राजपुरोहित, डिम्पल बामणिया,PEEO तगाराम मीणा, अध्यापक गिरिराज सिंह , ग्राम विकास अधिकारी हँसराज भाटी सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश सोनी लां विद्यार्थी ओम प्रकाश सोनी पंचायत के समस्त वार्ड पंच,एवं गांव के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे,, इस दौरान भामाशाह अशोक जी जैन ने मुम्बई से फ़ोन पर गांव में एक स्थायी हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की,वहीं भामाशाह चंदूलाल जैन ने निःशुल्क हॉस्पिटल हेतु 21,000 रुपये भेंट किये। गुरुवार से प्रतिदिन सुबह एवं शाम अगवरी निःशुल्क हॉस्पिटल में विभिन्न डॉक्टर्स की OPD शुरू होगी।
Tags
agwari