सीएमएचओं डॉ देवल ने किया डेडीकेटेड कोविड हेल्थ कम कंसल्टेंसी सेंटर सांचौर और हाड़ेचा का निरीक्षण




सीएमएचओं डॉ देवल ने किया डेडीकेटेड कोविड हेल्थ कम कंसल्टेंसी सेंटर सांचौर और हाड़ेचा का निरीक्षण

जालोर  कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं उपचार के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक खंड स्तर पर एक डेडीकेटेड कोविड हेल्थ कम कंसल्टेंसी सेंटर बनाए जा रहे है।डेडीकेटेड कोविड हेल्थ कम कंसल्टेंसी सेंटर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 50 प्रतिशत बैड सेंटर के लिए आरक्षित किए जायेंगे एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं कर कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार किया जाएगा। इसी संदर्भ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाड़ेचा और सांचौर का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित बीसीएमओ को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ कम कंसल्टेंसी सेंटर हेतु आवश्यक सुविधाओं और केंद्र की क्षमता के 50 प्रतिशत बैड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सांचौर नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सेठ, समाजसेवी हिंदू सिंह दूठवा, बीसीएमओ सांचौर डा ओ. पी. सुथार, बीसीएमओ डा. पी. आर बॉस, डॉ मनोज इंचार्ज सीएचसी सांचौर, डा विभाराम चौधरी,  सत्य प्रकाश विश्नोई एवं कई जन मौजूद थे।
और नया पुराने