18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का निशुल्क वैक्सीनेशन





एक आईना भारत
पाली सिटी,



मई पाली सिटी, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राजस्थान में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दौरान आम जनसमुदाय के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के कार्यस्थल पर, कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों तथा कोविड-19 से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों में कोविड-19 संक्रमण के खतरे के मद्देनजर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का निशुल्क वैक्सीनेशन प्राथमिकता से करने का निर्णय किया है। इस संबंध में विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने रविवार को आदेश जारी किए हैं।
जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित जिन 12 जिलों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का निशुल्क वैक्सीनेशन किया जा रहा है, उनमें पाली जिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 कार्य कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, डीओआईटी के कार्मिक, विद्युत विभाग व जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, परिवहन विभाग, राजस्व अर्जन वाले विभाग, मीडियाकर्मी, हॉकर्स, रोडवेज के चालक व परिचालक, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, वन विभाग, पशुपालन विभाग एवं बैंकों के कार्मिक, रेलवे तथा एयरपोर्ट के फ्रंटलाइन कार्मिक, औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों, ऑक्सीजन सप्लायर्स, उचित मूल्य की दुकानों के राशन डीलर्स, दवा की दुकानों पर काम करने वाले फार्मासिस्ट तथा पेट्रोल पंपों के कार्मिक व एलपीजी गैस वितरण करने वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता के अनुसार टीकाकृत किया जाएगा।
---------
और नया पुराने