कोरोना जांच के लिये हरियाली गांव में लिये सैपल

कोरोना जांच के लिये हरियाली गांव में लिये सैपल
एक आईना भारत।पचानवा

उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती डोडियाली ग्राम पंचायत के हरियाली गांव में राज्य सरकार के आदेशानुसार जिनके परिवार में विवाह समारोह का आयोजन हुआ है उन सभी परिवारों के सदस्यों व किराणा दुकान के मालिकों का कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग ली गई।डोडियाली
पटवारी पुष्पेन्द्रसिह शेखावत ने बताया कि हरियाली गांव के समाजसेवी श्रवणसिंह बालोत व संरपच बलाराम देवासी की प्रेरणा से गांव में लोगों ने सैंपल देने के लिए ग्रामीण उपस्थित हुए । प्रत्येक परिवार के मुखिया या किसी एक सदस्य व किराणा की दुकानों के मालिकों की कोरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया।
सैंपल लेते समय एएनएम रतन कुमारी, पीईईओ बीना बायर, वरिष्ठ अध्यापक तगाराम परिहार, वरिष्ठ अध्यापक किशन गोपाल मीणा,अध्यापक ईश्वरसिंह बेदाना,रतनसिंह मालपुरा, किरण गर्ग, जब्बरसिंह, पंचायत सहायक इन्द्रसिंह मोरुआ आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook