हरिसिंह राजपुरोहित पुनाडिया ने अपनी बेटी का विवाह किया स्थगित
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते जनहित में किया निर्णय
एक आईना भारत /
अगवरी / पाली जिले के पुनाडिया निवासी हरिसिंह पुत्र जोग सिंह राजपुरोहित इन दिनों कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप एवं कोरोना की नवीन गई लाइन को देखते हुए अपनी बेटी अनीता कंवर की शादी स्थगित करते हुए समाज में एक नई मिसाल पेश की है प्राप्त जानकारी के अनुसार हरि सिंह राजपुरोहित की बिटिया अनिता कंवर की शादी 24 मई 2021 को होनी निश्चित हुई थी इसको लेकर विवाह की पत्रिका वितरण का कार्य भी पूरा कर लिया था सभी मेहमानों का आमंत्रण भी दे दिया था टेंट बांधने का कार्य भी शुरू कर लिया था लेकिन राजपुरोहित ने प्रत्येक दिन से कोरोना की नवीन गाइडलाइन को देखते हुए अपनी पुत्री का विवाह स्थगित कर दिया है राजपुरोहित के इस निर्णय की प्रशासन के साथ-साथ सभी लोगों ने प्रशंसा की अगर सभी लोग राजपुरोहित की तरह सोचते हैं और सामाजिक कार्यक्रमों को स्थगित करते हैं इस महामारी को हम हरा सकते हैं
Tags
agwari