भगवान नहीं पीता की तरह उपचार कर रहा है यह डॉक्टर डॉ. मुस्तफ़ा को सेवा का दर्जा माना जाए या अपनी ड्यूटी का फर्ज

भगवान नहीं पीता की तरह उपचार कर रहा है यह डॉक्टर

डॉ. मुस्तफ़ा को सेवा का दर्जा माना जाए या अपनी ड्यूटी का फर्ज 

मनादर अस्पताल में मरीजों के इलाज व देखभाल के लिए डॉक्टर ने अस्पताल को घर बना लिया इलाज़ के लिए डॉक्टर मुस्तफ़ा भी एक ऐसी मिसाल है।

मनादर | दुनिया भर में कोरोना कहर बनकर टूटा है। आलम यह है कि लोग पास आने, हाथ मिलाने और घर से बाहर निकलने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। देश में भी मंदिर-मज्जिद तो क्या स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। ऐसे सोचिए कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी और अपने परिवार की फिक्र छोड़ कोरोना संक्रमित या कोरोना संदिग्ध मरीजों के उपचार में पूरी निष्ठा से जुटे हैं। मनादर अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपचार व देखभाल  को डॉक्टर ने अस्पताल को ही घर बना लिया है। अस्पताल के डॉ. मुस्तफ़ा भी एक ऐसी मिसाल हैं कि उनकी निष्ठा के आगे हर कोई सर झुकने को बाध्य हो जाता हैं। आइए कोरोना महामारी के इस संकट के समय में ऐसे असली हीरो को सलाम करें। अस्पताल में इलाज के लिए आसपास के गांवों से व दूर दरार से आने वाले मरीजों के उपचार व कोरोना रिपोर्ट टेस्टिंग कर मरीजों का उपचार एक  अभिभावक की तरह कर रहे हैं। डॉ.मुस्तफ़ा बताते है कि घर से बाहर रहने वाले युवक-युवतियों के साथ खासी दिक्कतें आती है। उनके साथ परिवार की सदस्य की तरह पेश आना होता है। कभी डांटना पड़ता है तो कभी हंसाना भी पड़ता है। डॉ. मुस्तफ़ा अस्पताल में आने वाले मरीजों के उपचार में इतने तल्लीन है कि उन्हें अपने परिवार की सुध लेने तक फुर्सत नहीं। हालांकि,अपने बच्चों, माता- पिता की चिंता उन्हें भी सताती है, लेकिन, मोके की नजाकत और हालात को देखते हुए उन्हें सबसे पहले अपनी ड्यूटी नजर आती हैं।मनादर अस्पताल के जाने माने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी  डॉ. मुस्तफ़ा अस्पताल को ही अपना घर बना चुके हैं। ताकि   इलाज के लिए आने वाले मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण  दिखाई देते है या कोरोना की पुष्टि भी हुई तो संक्रमण नहीं फैले और मरीजों का समुचित उपचार के लिए सिरोही अस्पताल रेफर किया जा सके।

डॉ. मुस्तफ़ा का कहना है कि अस्पताल में मरीजों की दिन में भी आवाजाही रहती है और रात में भी, आज तक अस्पताल में उपचार के प्रति किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं हुई ।
और नया पुराने