नरेंद्र सिंह राजपुरोहित भेटाला ने अपने भाई की शादी का प्रीतिभोज समारोह किया स्थगित
कोरोना महामारी के चलते लिया गया ऐतिहासिक निर्णय
एक आईना भारत /
अगवरी / भेटाला निवासी प्रवीण सिंह अमृतलाल धनराज नरेंद्र सिंह रणजीत सिंह एडवोकेट श्रवणसिह सुपुत्र उकजी ने मिलकर रणजीत सिंह राजपुरोहित जिसकी शादी 8 मई को धूमधाम के साथ संपन्न हो गई थी आशीर्वाद समारोह और प्रीतिभोज समारोह 12 मई 2021 को निश्चित किया गया था लेकिन दिनों दिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप और सरकार की नवीन गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए प्रीतिभोज समारोह को स्थगित कर दिया गया है सभी को आमंत्रण पत्र दे दिया गया था 2 दिन से सभी को फोन करके कार्यक्रम स्थगित की सूचना देने का कार्य किया जा रहा है राजपुरोहित के इस निर्णय की जिला प्रशासन के साथ सभी लोगों ने प्रशंसा की सभी लोग इस राजपुरोहित परिवार की तरह कुछ महीनों के लिए अपने सामाजिक कार्यक्रम को टाल दें तो हम कोरोना को हरा सकते हैं
Tags
agawari