जिला परिषद सदस्य मीना ने एक हजार माक्स वितरित किए
एक आईना भारत ।पचानवा
आहोर पंचायत समिति के डोडियाली ग्रामपंचायत के हरियाली गांव में सोमवार को शुभ लक्ष्मी भारत गैस जालोर व जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मीणा ने हरियाली गांव में खाद्य सुरक्षा की उचित मूल्य की दुकान पर राशन डीलर मतरादेवी मीणा को एक हजार माक्स वितरण करने के लिए राशन की दुकान पर दिए राशन लेने आईं महिलाओं व पुरुषों को व ग्रामीणों को वितरण किए । वहीं राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के प्रदेश उपाध्यक्ष कपुराराम मीणा ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे जानकारी देकर बताया कि नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर अपना जन आधार नम्बर या जन आधार पंजीयन रसीद के माध्यम से बीमा का रजिस्ट्रेशन करवा कर बीमा का फायदा ले सकते हैं जिसमें एक साल का पांच लाख तक का बीमा किया जायेगा वहीं एक मई मजदूर दिवस से यह योजना लागू की गई। वही , कोविड -19, व चिरंजीवी योजना के टेम्पलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर राशन डीलर श्रीमती मतरा देवी मीणा, पीएलवी रमेशकुमार बेदाना , लालाराम बाराडां बेदाना, टिमाराम प्रजापत सहित कई लोग मौजुद थे।
Tags
ahore