पांचेटिया में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हत्याकांड मामला,परिजनों में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शव उठाने से किया इनकार




पांचेटिया में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हत्याकांड मामला,परिजनों में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शव उठाने से किया इनकार


थानाधिकारी व डिप्टी द्वारा 4 घण्टे समझाइस के बाद परिजनों ने उठाया शव


मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के पांचेटिया गांव में कल दोपहर में मिली सरकारी विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नाहराराम मेघवाल के शव को 12 घण्टे बाद आखिर मारवाड़ थानाधिकारी गिरधरसिंह व डिप्टी हेमन्त जांखड़ द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद व परिजनों व समाज बन्धुओ के साथ 4 घण्टे समझाइस के बाद शव उठाया गया । यहाँ मेघवाल समाज के लोगो के साथ मृतक के परिजन बुधवार सुबह 10 बजे मारवाड़ जंक्शन पुलिस थाना पहुंचे व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया था इसी मामले की जांच में जुटे सोजत डिप्टी हेमन्त जाखड़ व थानाधिकारी गिरधरसिंह ने मृतक के परिजन व मेघवाल समाज के लोगो से समझाइस की व जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया इस तरह 4 घण्टे की समझाइस के बाद दोपहर 2 बजे शव उठाया गया वही हत्या के मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगो को हिरासत में लेकर पुछताज शुरू की है । बुधवार को मृतक के सरकारी विधालय के स्टाफ को भी पुलिस ने पुछताज की । इस मौके पर लाम्बिया सरपंच मदन राठौड़,हिंगोला सरपंच गोविन्द राम गोयल,चुन्नीलाल मेघवाल,कुपाराम मेघवाल,किशोर कुमार,कालूराम सहित परिजन व समाज बन्धु उपस्थित रहे ।
और नया पुराने