एक आईना भारत
सामराऊ में दूसरी बार सोडियम हाइपोक्लोराइट का किया गया छिड़काव
जोधपुर। ग्राम सामराऊ में दूसरी बार सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कोराना महामारी को लेकर मरुधरा में महासंग्राम मचा हुआ है लोगों की सांसें नहीं रुके में इसके लिए चौतरफा प्रयास जारी है संकट की इस घड़ी में बीच-बचाव बीच गांव से लेकर शहर प्रशासन तक संबंध स्थापित कर रात कार्यों के लिए जुटे हुए हैं ओसियां विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीज बहुत तेजी से बढ़ रही है इसको देखते हुए ग्राम पंचायत सामराऊ की सरपंच श्रीमती कांताकंवर भाटी ने ग्राम पंचायत के आबादी क्षेत्र एवं व्यापारिक क्षेत्र के क्षेत्र में दूसरी बार सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया सरपंच प्रतिनिधि परबत सिंह भाटी ने बताया कि हाल ही में गांव सामराऊ एवं आसपास क्षेत्र में कोरोना महामारी से अकाल मृत्यु काफी जनों की हो चुकी है इसकी गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया जिसमें समाजसेवी गजे सिंह भाटी, हुकम सिंह भाटी, पारसमल सोनी, पुरव वर्डपंच खुशाल चंद सोनी, संतोष सिंह भाटी, मुलायम सिंह राठौड़ व्यापार मंडल समारोह के अध्यक्ष मुरलीधर सेठ व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष आईदान सिंह भाटी, ग्राम विकास अधिकारी मूलाराम भाकर, तरुण, गुलाब सिंह ने स्प्रे में सहयोग किया पुराना महामारी को लेकर सरपंच सामराऊ श्रीमती कांता कंवर है जनता को सरकारी गाइडलाइन की पूर्ण पालना करने की जरूरत बताई गली मोहल्ले पीएससी विद्यालय बैंक ने आबादी क्षेत्र क्षेत्र पूरे में स्प्रे किया गया सरपंच प्रतिनिधि परबत सिंह सामराऊ ने ग्रामीणों को मास्क लगाने सामाजिक दुरी बनाये रखने का आहावान किया है।
Tags
Jodhpur