*मेघलासिया में कोरोना रोकथाम हेतु काढा वितरण*






एक आईना भारत/बम्बोर

*मेघलासिया में कोरोना रोकथाम हेतु काढा वितरण*

जोधपुर के कैरू समिति के मेघलासिया गांव मे कोरोना के ज्यादा लक्षण मिलने पर जोलियाली ग्राम पंचायत आयुर्वेदिक डाक्टर कुंवरसिह बघेला ने काढे का वितरण किया ।दिनांक 19 मई को मेघलासिया में आयुर्वेद औषधि आयुष 64 केपस्यूल,  सेथमनी बटी, ज्वहर क्वाथ आदि राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय जोलियाली द्वारा वितरण किया गया।
दिनेश बेनीवाल बी आर ने बताया  कि ग्राम मेघलासिया में कन्टेनमेंट जोन बना हुआ है। गांव मे कोविड  के अधिक संक्रमण के चलते कोविड पोजिटिव रोगियो एवं उनके परिवार जनो को क्वाथ काढा  एवं औषधियों का वितरण सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार की उपस्थिति में किया गया।इस अवसर पर बाबुसिह राजपुरोहित,  ANM गुलाब गोयल, BLO जितेन्द्र सिंह चौहान एवं आयुर्वेद विभाग के परिचारक श्रवण कुमार एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।।।
और नया पुराने