गंदगी की भेंट चढ़ा सराणा की गलियां कोरोना महामारी के बावजूद भी नहीं की जा रही है साफ-सफाई

गंदगी की भेंट चढ़ा सराणा  की गलियां

 कोरोना महामारी के बावजूद भी  नहीं की जा रही है साफ-सफाई


एक आईना भारत / 


  अगवरी   / सराणा- बिन बारिश भी यह हालत आम तोर पर हमेशा बनी रहते है मेघवालो के वास और देवासीयो के वास में जिसमें 200 परिवारो के आने जाने में आम तोर पर हमेशा इस भारी समस्या का सामना कर रास्ता तय करना पड़ता है जिसमे गांव की राशन की दुकान भी इस मार्ग पर आई हुई है 
जिसमें सिर पर वजन और पैर का फिसलने हमेशा साथ रहता है जिसमे बाईक चालकों को हमेशा गिरने का डर बना रहता है 
दो दिन से बारिश की वजह से और रास्ता बदहाल हो गया है जिसमे जगह जगह गंदा पानी  भरे रहने से मोसमी बिमारियों का डर बना रहता है जिसमे यह किचड़ दो तीन सप्ताह तक बना रहता है कहीं बार सिवरेज पाईप की मांग करने पर भी ध्यान नहीं  दिया जा रहा है  जिसमे लोगों को कोरोना का डर नहीं जितना  मौसमी बीमारी डेंगू मलेरिया एवं कई बीमारिया  फैलने का डर रहता है 

बिन बारिश भी मेघवालो व देवासीयो के वास में यह हालत बनी रहती है जिसमे कहीं बार मोहल्ले वासियों ने लिखित में दिया लेकिन स्थिति यथावत है

 बारिश के मौसम से पहले सिवरेज पाईप लाईन लग जाय तो मोसमी बिमारियों का गांव में डर नहीं बना रहेगा

जितेन्द्र दवे सराणा
समाजसेवी सराणा 

इस मार्ग पर हमेशा किचड़ बना रहता है जिसमे आम लोगो को चलने के लिए पैर रखने की जगह नहीं होती चार पहिया वाहन तो चलने लायक तक रास्ता नहीं है 

प्रमेन्द्र सिंह मण्डलावत
समाजसेवी सराणा

कहीं बार मोहल्ले वासियों ने लिखित में दिया लेकिन आज भी वोही हालत बनी हुई है आने जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है

दलपत देवासी 
मौहल्ले वासी



मेरी पोस्टिंग होकर एक महीना हुआ है वस्तु स्थिति से अवगत करवाकर बहुत जल्दी ही समस्या का समाधान करवाया जाएगा  पहली प्राथमिकता साफ सफाई की है जो जरूर होनी चाहिए

 विशाल सीपा 
 विकास अधिकारी आहोर
और नया पुराने