बेटे के जन्मदिवस शुभ अवसर पर रक्त कोष फाउंडेशन जिला सचिव पाली ने किया रक्तदान

बेटे के जन्मदिवस शुभ अवसर पर  रक्त कोष फाउंडेशन जिला सचिव पाली  ने किया रक्तदान 



एक आईना भारत/ 





    अगवरी /सुमेरपुर भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती रतनी कुमारी नारायण  भील आलपा को खून की कमी होने  होने पर डॉक्टर ने ओ पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था  करने के लिए परिजनों को कहा परिजनों ने सभी  जगह प्रयास किया लेकिन कहीं पर भी व्यवस्था नहीं हो पाई जब इसकी जानकारी रक्तकोष फाउंडेशन जिला सचिव पाली भगाराम देवासी चोटीला को लगी तब उन्होंने  सभी कार्य छोड़ कर तुरंत भगवान महावीर अस्पताल पहुंचकर ओ पॉजिटिव रक्तदान करके लड़की की जान बचाई   खून मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली इस अवसर पर  परिजन उपस्थित रहे  देवासी ने बताया कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता कई दिनों से रक्तदान करने का मेरे मन में था और आज मेरे बेटे का जन्म दिवस भी है इसके लिए मैंने रक्तदान करके एक छोटा सा पुनीत    पवित्र कार्य करने का प्रयास किया है सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें और मानव जीवन को बचाएं
और नया पुराने

Column Right

Facebook