मौसम ने बदले तेवर, दिन-भर चली तेज हवाएं, बादल छाए, पारा लुढ़का और बढ़ी सर्दी, खरोकडा में ठंड से बचने के लिए आग लगाकर दिखे निवासी
एक आईना भारत /
खरोकडा / राजस्थान में मौसम में हुआ बदलाव ।इस बार मौसम में बदलाव साइक्लोनिक सरकुलेशन या फिर टर्फ की वजह से नहीं, बल्कि अरब सागर में आने वाले चक्रवाती तूफान टाउटे की वजह से हुआ। चक्रवाती तूफान के प्रभाव से राजस्थान में आसमान में घने बादल छाये रहे। और कई इलाके में बारिश पुरे दिन होती रही। पाली जिले के गांव खरोकडा में लोग सर्दी से बचने के लिए आग जलाकर राहत पाते दिखे। खरोकडा के स्थानीय निवासी सोहनसिंह ने कहा कि अचानक मौसम ठंडा होने से कडाके की ठंड पड रही हैं इससे बचने के लिए आग लगाकर राहत पाई। तूफान का नाम म्यंमार की ओर से जंगली छिपकली के नाम पर दिया गया है। साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से आसमान में बादल छा रहे हैं और मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ खरोकडा के आस पास इलाको में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। पुरे दिन ठंडी हवाएं चलती रही। दिन भर सर्द हवाएं चलने के साथ आसमान में बादल छाए रहे। पिछले दो दिन से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
Tags
khrokda