एक आईना भारत/बम्बोर
कोरोना जागरूकता रैली निकाली
कोरना गांव में विकास अधिकारी व सरपंच की अध्यक्षता में कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें कोरोना के बचाव की जानकारी दी अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले बहुत जरूरी काम हो तो बाहर निकले वह सोशल डिस्टेंस की पालना करें घर से मास्क पहनकर ही निकले इस दौरान ओमाराम पालीवाल,बाबूलाल बिश्नोई ,सरपंच रामचंद्र राणा,रघुवीर सिंह, खिया राम देवासी ,भोम सिंह सहित ने कोरोना बचाव की जानकारी दी ।
Tags
bambore