युवक ने फांसी खाई अपने ससुराल में ,शव मोर्चरी में

युवक ने फांसी खाई अपने ससुराल में ,शव मोर्चरी में 



जंगल युवक ने पेड़ पर लटककर की आत्महत्या, पुलिस जुटी मामले की जांच में, 




एक आईना भारत /

खरोकडा / गुडा एंदला थाना क्षेत्र के मांडल गांव के जंगलों में सोमवार को एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या । पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि किशनगढ़ भाद्राजून जिला जालौर निवासी लेहराराम पुत्र पन्नालाल मीणा रविवार के दिन दोपहर में जंगल में पेड़ के फंदे से लटका हूआ शव मिला। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड से नीचे उतारकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस की जानकारी के अनुसार पति-पत्नी मे काफी दिनों से चल रहा था आपसी अनबन। पुलिस जुटी मामले की जांच में।
और नया पुराने