कांग्रेस नेता जोशी ने ग्रामीणो को पिलाया काढ़ा
एक आईना भारत।
आहोर पंचायत समिति के हरजी कस्बे में कोरोना संक्रमण बीमारी के रोकथाम के लिए जालोर जिला आयोजना समिति के सदस्य वीरेंद्र जोशी द्वारा काढ़ा बनाकर हरजी कोर ग्रुप कमेटी के पीईईओ विजयपाल खन्ना को सुपर्द किया । जिसका वितरण पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार बोस, पटवारी अमीनखान, सुपरवाइजर छगनलाल, बीएलओ भवरसिह बालोत सहित समस्त बीएलओ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे कस्बे में घर-घर जाकर आम जन को काढ़ा पिलाया इस अवसर पर गांव के समाजसेवी मोती लाल प्रजापत,युवा नेता अमृत घांची, नेनाराम सुथार ,भरत रांगी, सहायक ग्रामसेवक विनोद कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
कांग्रेस नेता वीरेन्द्र जोशी ने बताया की कोरोना सहित मौसमी बीमारियों जैसे एलर्जी, दमा, बुखार, खांसी आदि कफ जनित रोगों से सुरक्षा के लिए काढ़ा जबरदस्त इम्युनिटी बूस्टर के रूप में भी कार्य करता है, जिससे ये वायरल डिजीज जैसे कोरोना, सामान्य जुकाम तथा अन्य कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले रोगियों एवम स्वस्थ दोनों के लिये पूर्ण लाभ कारी हैं।
Tags
ahore