मृतक महेंद्र सिंह राजपुरोहित के परिवार को सौंपी आर्थिक सहायता
एक आईना भारत /
सांचौर के डेडवा गांव के विद्युत कर्मी महेंद्र सिंह राजपुरोहित की विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण करंट लगने से मृत्यु हो गई थी परिवार में कमाने वाला कोई नहीं था इसकी जानकारी राजपुरोहित सांचौर चितलवाना सोशल मीडिया ग्रुप राजपुरोहिताना और राजपुरोहित युवा शक्ति द्वारा सहयोग की अपील की गई थी जिसमें सभी समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 1 लाख 16 हजार की राशि समाज बंधुओं द्वारा मृतक के माताजी को सौंप दी गई जब मृतक के माताजी को राशि सौंपी गई तो उनकी आंखों से अश्रु धारा फूट पड़ी इस अवसर पर सावला जी गोलासन गणपत पालड़ी ललित भाई पारस विद्या कुआं नगाराम आमली दिनेश कुमार सरपंच हाडेतर महेंद्र डभाल डॉ सुरेंद्र चितलवाना सीपी पुरोहित गजेंद्र पार्षद गणेश चितलवाना एवं कई समाज बंधु उपस्थित रहे
Tags
sanchor