ढारिया गांव में हाइपोक्लोराइट का किया छिड़काव

ढारिया गांव में हाइपोक्लोराइट का किया छिड़काव

एक आईना भारत /

खरोकडा / ढारिया ग्राम पंचायत में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर ढारिया पंचायत के दोनों गांव ढारिया और खारडा पूरे गांव 
तथा सरकारी भवनों पर सोमवार को हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया।
इस दौरान कोर कमेटी अध्यक्ष योगेशसिंह राठौड़ ने ग्रामीणों से सख्त लॉकडाउन में बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया। साथ ही दो गज दूरी के साथ मास्क अवश्य पहनने की अपील की। इस मौके पर कोर कमेटी अध्यक्ष योगेशसिंह राठौड़,उप सरपंच जन्मजयसिंह खारडा, संयोजक रामकेश मीणा, समाजसेवी खीमाराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा राजपुरोहित, आयुर्वेद चिकित्सक के.के.भारद्वाज,
पेमाराम,देवीलाल ,रुगाराम, प्रकाश, लालाराम, किशोर कुमार, वेलाराम, ओगडराम समेत वार्ड पंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
और नया पुराने