चौहान को पाली शहर व भादरलाऊ को मारवाड जंक्शन क्षेत्र के कोविड सेवक की जवाबदारी मिली

चौहान को पाली शहर व भादरलाऊ को मारवाड जंक्शन क्षेत्र के कोविड सेवक की जवाबदारी मिली

एक आईना भारत /

खरोकडा/ चौहान को पाली शहर व भादरलाऊ को मारवाड जंक्शन क्षेत्र के कोविड सेवक की जवाबदारी सौंपी। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा 17 मई से "वैक्सीनेट इंडिया" कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। एक कांग्रेस कोविड सेवक के रूप में, कोविन ऐप के माध्यम से पंजीकरण कराने और टीका लगवाने में पाली शहर के लोगों की मदद करने के लिए निवर्तमान पाली जिला कांग्रेस प्रवक्ता रफीक चौहान को एवं रणजीतसिंह भादरलाऊ को मारवाड़ जंक्शन के लिए एआईसीसी द्वारा मैसेज कर जवाबदारी सौपी।
और नया पुराने