हरजी कस्बे में कोरोना की गाईडलाईन के अनुसार विवाह किया स्थगित

हरजी कस्बे में कोरोना की गाईडलाईन के अनुसार विवाह किया स्थगित

एक आईना भारत।उम्मेदपुर

 कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग के लिए पुत्र व पुत्री का विवाह स्थगित कर मिसाल पेश की है। आहोंर उपखंड क्षेत्र के हरजी निवासी खेताराम के पुत्र व पुत्री का विवाह 23 मई को निधारित हुआ था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते विवाह स्थगित कर दिया है। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी, लेकिन उन्होंने राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना में विवाह फिलहाल स्थगित कर दिया। खेताराम ने बताया कि सरकार की कोरेाना गाइड लाइन की पालन कर मेंने पुत्र व पुत्री का विवाह स्थगित किया है। कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद में तिथि निर्धारित कर पुत्र व पुत्री का विवाह करने का निर्णय लिया। हरजी पीईईओ विजयपाल खन्ना, भंवरसिंह सोलंकी,बीएलओ भंवरसिंह बालोत,युवा नेता समाजसेवी अमृत घांची, छगनलाल , सुरेन्द्र कुमार बामणिया, पुखराज गहलोत, चेलाराम, भरत कुमार सुथार, संरूपसिंह बालोत सहित ग्रामीणो ने खेताराम के घर जाकर धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया गया।
और नया पुराने