जालौर - पाली सीमा के चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग जारी
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती सेदरिया बालोतान प्याऊ पर नेशनल हाईवे 325 मार्ग पर चेक पोस्ट पर जालौर पाली जिला सीमा पर महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा व गाइडलाइन की पालना में जालोर जिले कि पुलिस प्रशासन द्वारा अतिआवश्यक सेवाओं के अलावा अग्रिम आदेश तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राजस्थान पुलिस जालोर द्वारा जालोर- पाली सीमा पर सेदरिया बालोतान प्याऊ पर चैकपोस्ट लगाई गई है । जिला सीमा पर लगातार वाहनों की जांच जारी है। साथ ही आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को वापस भेजा जा रहा है।चेक पोस्ट पर तैनात राजस्थान पुलिस द्वारा वाहनों की जांच के दौरान मास्क चैकिंग,सोशियल डिस्टेंस की पालना नहीं करने एवं अनावश्यक रूप से बाहर घुमने वालों पर कार्रवाई व गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने हेतु पाबंद किया जा रहा है। इस दौरान चेकपोस्ट प्रभारी हेडकास्टेबल शैतानसिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश, लक्ष्मण कुमार सहित स्टाफ मौजूद थे।
Tags
ummedpur