पहल :- गांव में युवाओं ने चलाया सफाई अभियान.
दिया स्वच्छता का संदेश
सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती लुदराडा गांव युवाओं के द्वारा साफ सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया ! लॉकडाउन में कामकाज ठप होने पर युवाओं ने एक साथ मिलकर श्रमदान कर कंटीले झाडि़या को काटकर रास्ते से साफ - सफाई की ओर चबुतरे की भी सफाई की! इस मौके पर राजु सिंह सोढा़ , विक्रम सिंह, गोवर्धन सिंह, नरेश सिंह, दुर्ग सिंह, मुल सिंह, भरत सिंह, सहित गाँव के युवा मौजूद थें! लोगों ने युवाओं के इस नेक कार्य को खूब सराहा।
इनका कहना है :-
"कोई भी बीमारी गंदगी के कारण ही फैलती है। नाली में मच्छरों से लेकर संक्रमाक रोगों की कीटाणु पैदा नहीं हो इसको लेकर युवा टीम के साथ अपने स्तर पर सफाई कर रहे है।
राजु सिंह सोढा़ :- ग्रामीण
Tags
siwana