*सवा लाख रुपए धोखाधड़ी मामले में बीजेपी नेता रेखा दुबे ने अजमेर पुलिस पर उठाए सवाल*
एक आईना भारत /
खरोकडा / राजस्थान राज्य के अजमेर जिले के सबसे चर्चित सवा लाख रूपये कि धोखाधड़ी मामले में महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर कि कांदिवली इलाके कि बीजेपी महिला अध्यक्ष रेखा दुबे ने अजमेर जिले के मदनगंज पुलिस कि कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बहूत ही दुखद है, कि अजमेर कि मदनगंज पुलिस अब तक इस मामले को सुलझाने में असफल रही है, जो कि काफी निंदनीय है, बीजेपी महिला नेता रेखा दुबे ने अजमेर पुलिस के एसपी जगदीश चंद्र शर्मा से भी अपील कि है, कि वे इस मामले में संज्ञान ले पिडित को न्याय दिलवाये बीजेपी नेता रेखा दुबे के अतिरिक्त बीजेपी नेता प्रिती दुबे ने भी अजमेर एसपी से इस मामले को गंभीरता से लेने कि अपील कि है
Tags
khrokda