*दहेज पिडिता को अब तक नहीं मिला इंसाफ , पुलिस कि जांच पर उठे सवाल*

*दहेज पिडिता को अब तक नहीं मिला इंसाफ , पुलिस कि जांच पर उठे सवाल*

एक आईना भारत /

खरोकडा / हमारे देश में दहेज का चलन तेजी से बढ़ रहा है, हालात यह है, कि बेटे के लिए दुल्हन तलाशने वाले माता पिता ‌लडकी के गुण से ज्यादा दहेज को महत्व दे रहेे है, एक तरफ जहां कई सामाजिक संस्थाओं ने दहेज के खिलाफ आवाज उठाई है, वहीं दुसरी तरफ समाज के ये दहेज के दानव हर रोज महिलाओं को निगल रहे हैं, ऐसा ही एक सनसनी मामला सामने आया है, जहां पिडित महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ महाराष्ट्र के पालघर जिले के वालीव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है, लेकिन अब तक पिडित महिला को इस मामले में न्याय नहीं मिला है, पिडिता के मुताबिक उसका तीन साल पहले संजय शर्मा नाम के शख्स के साथ विवाह हुआ था विवाह के कुछ समय बाद ही संजय के परिवार वालों ने दहेज के लिए पिडिता को मानसिक और शारीरिक यातनाएं देनी शूरू कर दी, इसके आगे पिडिता ने वालीव पुलिस के समक्ष मदद कि गुहार लगाई , लेकिन पुलिस कि तरफ से पिडिता को कोई सहायता नहीं दी गयी इस मामले मे पिडिता ने पत्रकार गौरव राजपुरोहित और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता छाया तिवारी के समक्ष मदद कि गुहार लगाई , इस मामले में पत्रकार गौरव राजपुरोहित ने वालीव पुलिस स्टेशन के सिनियर पीआई विलास चौगले से मुलाकात कर उन्हें इस मामले से अवगत करवाया , सिनियर पीआई विलास चौगले के निर्देश पर वालीव पुलिस ने आईपीसी 498 A 323, 504, 506, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले कि जांच शूरू कर दी, लेकिन अब तक इस मामले में पिडित महिला को न्याय नहीं मिला , पिडिता ने पुलिस पर आरोप लगाया है, कि पुलिस ने उनके ससुराल वालों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कि है, जब कि इस मामले में वालीव पुलिस का कहना है, कि इस मामले कि जांच सही तरिके से कि गयी है, पिडिता और उसके परिवार वालों का भी बयान दर्ज किया गया है और इस मामले की चार्जशीट कोर्ट में पैश हो चुकी है, अब यह मामला वसई कोर्ट में है, पत्रकार गौरव राजपुरोहित ने कहा कि वे पिडिता के साथ इस मामले में पुलिस कमिश्नर सदानंद दाते साहब से मुलाकात कर यह मामला उनके समक्ष रखेगे और पुलिस कमिश्नर साहब से अपील करेंगे कि वे इस मामले में पिडिता को‌ न्याय दिलवाये हालांकि वालीव पुलिस मामले की जांच कर रही है
और नया पुराने