कांग्रेस नेता जोशी ने कोरोना कोर कमेटी हरजी के सदस्यो को मास्क व सेनेटाइजर वितरण किए
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
आहोर पंचायत समिति के हरजी कस्बे में मंगलवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कांग्रेस नेता वीरेन्द्र जोशी ने ग्रामपंचायत हरजी मे कोराना कोर कमेटी के सदस्यो को मास्क व सेनेटराईज वितरण किए। पीईईओ विजयपाल खन्ना सहित कोरोना कोर कमेटी के सदस्यो ने भामाशाह वीरेन्द्र जोशी का आभार जताया ।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मुकेश बोस हरजी, पीईईओ विजयपाल खन्ना ,भवरसिह बालोत सहित कोरोना कोर कमेटी के सदस्यों सहित आगंनवाडी कार्यकर्ता मौजुद रही।
Tags
ahore