खौड मे ग्रामीणों को घर-घर जाकर पिलाया काढा

खौड मे ग्रामीणों को घर-घर जाकर पिलाया काढा 


एक आईना भारत /


खरोकडा / खौड गांव में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी राजेश कुमार शर्मा द्वारा ग्रामीणों को घर-घर जाकर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। चिकित्सा प्रभारी शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा लाभदायक है, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को नियमित काढे का सेवन करने को कहा। इस मौके आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी राजेश कुमार शर्मा, सरपंच दुर्गा दाधीच, उप सरपंच मालमसिंह मेड़तिया, पूर्व सरपंच रुपेश दाधीच, समाजसेवी मुकेश वैष्णव, अरविंद कुमार गोयल, केवल दास वैष्णव, केराराम घांची, किशन माली, सूरज वैष्णव आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने