वेदमाता गायत्री पीठ जालोर द्वारा कोरोना के मरीजों के लिए भेजा जा रहा है प्रसाद
एक आईना भारत /
अगवरी / जालोर कोरोना की दूसरी लहर के साथ एक बार फिर लोगों का मानवीय जीवन संकट में पड़ गया है कई लोगों ने अपनों को खोया है फिर भी इस जालौर की पावन पुण्य धरती पर आज भी ऐसे भामाशाह जिंदा है जो नियमित रूप से कोविड-19 के मरीजों के लिए खाना बना कर भेज रहे हैं आज हम जिस की बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय पर स्थित वेद माता गायत्री शक्तिपीठ जालौर द्वारा नियमित रूप से 5 मई से लेकर 20 मई तक कोविड-19 के मरीजों के लिए कॉविड सेंटर पर नियमित रूप से प्रसाद बनाकर भेजा जा रहा है राज्य सरकार द्वारा लागू सभी नियमों का का पालन करते हुए मरीजों के लिए निशुल्क शुद्ध सात्विक भोजन की व्यवस्था की जा रही है वेदमाता गायत्री पीठ द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं इस कार्य में शक्तिपीठ ट्रस्टी हनुमान सिंह राजपुरोहित पवन कुमार ओम नारायण मिश्रा शांति कुज प्रतिनिधि लीलावती राजपुरोहित इन सभी का पूरा परिवार मिलकर इस पवित्र कार्य को कर रहे हैं
Tags
agwari