*प्रशासनिक सख्ती एवं जनता के सहयोग से रुकेगा संक्रमण*
एक आईना भारत /
खरोकडा / ऑक्सीजन सिलिंडरों,इंजेक्शनों,दवाओं आदि के अभाव से जूझ कर बड़ी संख्या में लोग आकस्मिक मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं,तो दूसरी तरफ कुछ लोग इस आपदा को कारोबार के रूप में देख रहे हैं। कालाबाज़ारी करने वालों पर सख्ती की जाये और उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर,लाइसेंस रद्द किए जाएं।आपदा में कमाने के वजाय मानव सेवा को ही अपनाये।कोविद के उपचार की दवा और ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए सबसे जरूरी है कि इनकी आपूर्ति में वृद्धि की जाये।साथ ही आयात बाधायों को तत्काल दूर किया जाए। केंद्र सरकार इन दवाओं को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत ले आएं जिससे कि कालाबाज़ारी से निपटने के लिए कानूनी आधार मिल सके देश के कई राज्य कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे हैं। संक्रमण प्रसार को रोकने के लिये देश के विभिन्न जगहों में आंशिक एवं पूरा लॉक डाउन कर्फ्यू लगाया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जारी है। कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के बीच जरुरतमंदों को दवा पहुचाने के पुनीत कार्य को हमारे नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स जिसमे महिलाएं भी है,जो वास्तव में "कोरोना वारियर्स"हैं,अपनी जान की परवाह न करते हुये,प्रशासन के आदेश पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घर-घर जाकर दवाई वितरित कर रहे हैं एवं जनता को सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क लगाने और हाथ धोने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं,वह सभी बधाई के पात्र हैं।
अशोक गुप्ता,प्रभारी डिवीज़नल वार्डन,कोतवाली डिवीज़न,नागरिक सुरक्षा,मुरादाबाद
Tags
khrokada