उपखण्ड अधिकारी ने ली किराणा व्यापारियों की मीटिंग
एक आईना भारत
आहोर
आहोर एसडीएम ऑफिस में किराने वालो व्यापारियों के साथ मीटिंग हुई जिसमे उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम ने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए , रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के प्रोटोकॉल के अनुसार
सामाजिक दूरी बनाकर एक-एक ग्राहक को सामान देने एवं होम डिलीवरी करने , दुकान के बाहर हाथ धोने के लिए साबुन एवं सेनिटाइजर की व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रेरित किया । व्यापारियों को बताया कि प्रशासन के साथ सहयोग करके कोरोना महामारी से जंग जितने की बात कही । मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने पर प्रेरित किया । मास्क नही तो सामान नही । इस मौके पर सरपंच सुजाराम प्रजापत , समाजसेवी हितेश ओझा , हेमाराम , भरत बाफना ,समाराम प्रजापत , भीमाराम ,मोडाराम सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे
Tags
ahore