बालेसर में कोरोना ब्लास्ट 85 नए पॉजिटिव




बालेसर में कोरोना ब्लास्ट 85 नए पॉजिटिव 
 
बालेसर /जोधपुर 

 बालेसर ब्लॉक में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते बुधवार को ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में 85 नए पॉजिटिव पाए गए है ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रईस खान मेहर ने बताया कि बुधवार को कोरोना जांच रिपोर्ट के अनुसार बालेसर ब्लॉक में  85 नए पॉजिटिव पाए गए वहीं 230 जनों के लिए कोरोना सेंपल लिए गए थे डॉ मेहर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी सावधानी बरतें व हमेशा मास्क लगाएं रखें एंव सरकारी गाइडलाइन का पालन करें
और नया पुराने